खोज
खोज
१. दिल के हाल बयां करें जिससे अपना वो, सुनने वाला नहीं मिलता।
किसी किसी को वह अपने वाला अपनापन नहीं मिलता ।
२. दिल की धड़कन हो तेज, घबराए जब मन अपनी उन धड़कनों को सहेजने वाला नहीं मिलता ।
किसी किसी को वह अपने वाला अपनापन नहीं मिलता ।
३. रोये जब रूह, थमे ना आंसू गले लगा कर कहे कोई हम है ना, ऐसा कोई कहने वाला नहीं मिलता ।
किसी किसी को वह अपने वाला अपनापन नहीं मिलता ।
४. लाख घुटती रहे सांसे चाहे बातों बातों में भरती हो आहें । बातें ऐसी हो जो दें थोड़ा सा सुकून , ऐसी बातों वाला मिजाज नहीं मिलता।
किसी किसी को वह अपने वाला अपनापन नहीं मिलता ।
५. हु हु से हां हां तक आके हाथों को प्यार से कस के दबा के वह उतावलापन वह उल्फत ए बयान करने वाला यूं ही नहीं मिलता।
किसी किसी को वह अपने वाला अपनापन नहीं मिलता ।
६. ऐसे ही कभी चले जाएंगे सोचते सोचते, रूह भी दफ़न हो जाएगी आह भरते-भरते बाद में तो सारा जमाना ही गमगीन होता है, मगर सच्चा रोने वाला नहीं मिलता ~ हां सच में ।
किसी किसी को वह अपने वाला अपनापन नहीं मिलता ।
~रतना सक्सेना

Comments
Post a Comment